Sagai Todne Ke Upay सगाई तोड़ने के लिए उपाय, यदि आपके घर वाले भी आपके जबरन किसी से शादी करवा रहे है या फिर आपके बॉयफ्रेंड की शादी अन्यत्र हो रही है अथवा आपके घरवाले आपके प्रेम विवाह के पक्ष में नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसे साधना के बारे में बता रहे है जिसकी सहायता से आप अपनी शादी या सगाई या फिर अपने प्रेमी की शादी या सगाई को तोड़ या रोक सकती है तो आइये जानते है की हमे क्या और कैसे करना है
- नारियल का उपयोग:
- एक कच्चा नारियल लें और उसको धीरे-धीरे खोलें।
- नारियल का पानी निकालें और उसे एक कप में रखें।
- चन्दन पाउडर का उपयोग:
- चन्दन पाउडर लें और उसे नारियल के पानी में मिलाएं।
- अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बनाएं।
- मोर पंख का उपयोग:
- मोर पंख लें और उसे चन्दन-नारियल पेस्ट में डालें।
- इससे रंगीन पेस्ट तैयार होगा।
- रुई का उपयोग:
- रुई को छोटे टुकड़ों में काटें।
- इन टुकड़ों को भी चन्दन-नारियल पेस्ट में डालें।
- गंगाजल का उपयोग:
- गंगाजल लें और इसे भी पेस्ट में मिलाएं।
- सभी सामग्रीयों को अच्छे से मिला लें, ताकि एक होमोजनस मिश्रण बने।
- कलावा का उपयोग:
- कलावा को साफ पानी में डालें और उसे अच्छे से गीला करें।
- अब इस गीले कलावे को बनाए गए पेस्ट में डालें।
- सामाप्ति:
- सभी सामग्रीयों को अच्छे से मिला कर एक सुंदर और आरामदायक बना लें।
- इसे पूजा या आराधना के समय उपयोग करें।
आपका तैयार किया गया सामग्री से बना श्रृंगारिक आइटम तैयार है, जिसे आप अपने पूजा स्थल पर उपयोग कर सकते हैं।
सर्वप्रथम आपको नारियल को पूर्णरूप से साफ़ करना होगा अर्थात नारियल की जटा को उतार दें और नारियल के ऊपर रुई को अच्छी तरह से चस्पा कर दें इसके बाद चन्दन पाउडर में गंगाजल मिलकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें और मोर पंख की कलंगी से उस नारियल के ऊपर आप इस मन्त्र को लिख देवे ॐ वलकरा कात्यायनी शुभं दद्या श्वेताम्बर- धरा शुचिः फट स्वः
मन्त्र को बिना किसी त्रुटि के नारियल पर लिखना होगा ! अब इस नारियल को आप उस व्यक्ति को दे देवे जिसकी आप सगाई या शादी तुड़वाना चाहती है उदाहरण के लिए जैसे यदि आपको अपनी शादी या सगाई तुड़वानी हो तो आपको इस नारियल को ५१ बार अपने सर के ऊपर से घुमाना होगा उस व्यक्ति को ५१ बार नाम लेकर जिसके साथ आपकी जबरन शादी हो रही है या यदि आपके बॉयफ्रेंड की कही दूसरी जगह शादी हो रही है तो आप यह नारियल अपने बॉयफ्रेंड को दे दें और यही क्रम उससे करवाए! टोटके के सिद्ध होने की दशा में मात्र ११ दिनों के समय में आपको इस टोटके का परिणाम प्राप्त हो जावेगा परन्तु आप यह टोटका पूरी श्रद्धा व निष्ठा से ही करें !
ज्योतिषीय परामर्श के लिए अभी सम्पर्क करें